आम का एक अपना ही स्वाद है जिसे हर कोई पसंद करता है देश के अलग राज्यों में आम से अलग-अलग तरीके के व्यंजन बनाये जाते है कहीं आमरस Mango Smoothie Recipe in Hindi तो कही रस पूरी ऐसे कई और नाम है जिनके नाम से राज्यों को जाना जाता है।
Mango Smoothie Recipe in Hindi
सामग्री
आम के टुकड़े-2 कप
पाइनएप्पल के टुकड़े- 2 कप
अनार के दाने- 1 बड़ा चम्मच
दूध- 1 कप
शहद- 1 छोटा चम्मच
वनीला एसेंस- 2-3 बूंद
ब्लैक करंट जैम- स्वादानुसार
Banana Pancake Recipe in Hindi | बनाना पैनकेक रेसिपी
विधि
1 कप पाइनएप्पल के टुकड़ों के साथ आम के टुकड़े मिलाकर ब्लैंड कर लें।
इसमें दूध, शहद व वनीला एसेंस को मिलाकर अच्छी तरह से फेंटे।
तैयार मिश्रण को गिलासों में डालकर पाइनएप्पल के टुकड़े, अनार के दाने व ब्लैक करंट जैम डालें। ठंडा-ठंडा सर्व करें।
हमें यकीन है कि मैंगो स्मूदी रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी और आप इसे घर पर अवश्य बनाएंगे। आपको अगर यह रेसिपी पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।
आप भी हमारे साथ कोई भी रेसिपी शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी [email protected] पर सम्पर्क करें।
ये रेसिपीज भी पढ़ें
मैंगो डिलाइट रेसिपी | Mango Delight Recipe in Hindi
शाही ठंडाई रेसिपी | Shahi Thandai Recipe in Hindi
Cheese Balls Recipe in Hindi | चीज़ बॉल्स रेसिपी