बनाना पैनकेक रेसिपी

Banana Pancake Recipe in Hindi पैनकेक बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है आप केले से भी पैनकेक बना सकते है यह पैनकेक आपके नाश्ते को हेल्दी और स्वादिष्ट बना देगा|

सामग्री Banana Pancake Recipe in Hindi

  • राजगीरे का आटा- 1 कप
  • सिंघाड़े का आटा- 2 कप
  • पके केले- 2
  • बादाम पाउडर- 2 बड़े चम्मच
  • पिसी इलायची- चुटकी भर
  • शक्कर 1-2 बड़े चम्मच
  • दूध- 1 कप
  • सेंकने के लिए- घी

विधि

  • बनाना पैनकेक रेसिपी बनाने के लिए
  • दूध में केले मिलाकर पीस लें। इसमें राजगीरे व सिंघाड़े का आटा मिलाकर एकसार घोल तैयार करें।
  • बादाम पाउडर डालकर 15 मिनिट के लिए ढककर रख दें।
  • अब एक नाॅनस्टिक तवा गर्म करें।
  • घोल में इलायची मिक्स करें। गर्म तवे पर घोल डालकर गोलाकार में फैलाएं।
  • किनारियों से थोड़ा घी डालें।
  • एक ओर से सुनहरा सिकने पर पलटकर दूसरी ओर से भी घी डालकर सेंक लें।
  • टेस्टी बादामी बनाना पैनकेक तैयार है।

हमें यकीन है कि बनाना पैनकेक रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी और आप इसे घर पर अवश्य बनाएंगे। आपको अगर यह रेसिपी पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।

आप भी हमारे साथ कोई भी रेसिपी शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी [email protected] पर सम्पर्क करें।

ये भी पढ़ें

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment