मैंगो डिलाइट रेसिपी | Mango Delight Recipe in Hindi

Mango Delight Recipe in Hindi आम एक ऐसा मौसमी फल जिसका नाम सुनते ही दिल खुश हो जाता है आम से कई प्रकार के डिजर्ट बनाये जा सकते हैं उन्ही में से एक है

मैंगो डिलाइट Mango Delight Recipe in Hindi जो बहुत ही स्वादिष्ट होता है तो नोट कीजिये इसकी रेसिपी और बना कर देखिये।

सामग्री

पके आम के टुकड़े- 1 कप

दूध- 600 मिली

शक्कर- 6 बड़े चम्मच

पिस्ते और बादाम का चूरा- 1-1 छोटा चम्मच

केसर- 2-3 रेशे

हरी-लाल चैरी- 1-1 छोटा चम्मच

Kiwi Yogurt Shooter Recipe in Hindi | कीवी योगर्ट शूटर रेसिपी

विधि

आम के टुकड़ों को काटकर फ्रिज में ठंडा करें। दूध को धीमी आंच पर पकाएं।

आधा रहने पर मेवा, केसर और शक्कर डालकर अच्छी तरह मिला लें।

फ्रिज में ठंडा करके बोल्स में निकालें और फ्रीज़र में रखें।

ऊपर से आम के टुकड़े और हरी-लाल चैरी डालकर मैंगो डिलाइट रेसिपी सर्व करें। 

हमें यकीन है कि मैंगो डिलाइट रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी और आप इसे घर पर अवश्य बनाएंगे। आपको अगर यह रेसिपी पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।

आप भी हमारे साथ कोई भी रेसिपी शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी [email protected] पर सम्पर्क करें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment