कॉर्न पैपर सॉल्ट रेसिपी

Corn Salt and Pepper recipe in Hindi कॉर्न पैपर साल्ट रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट होती है इसको घर पर बना सकते है इसको बनाने की आसान विधि

सामग्री

  • गोल्डन कॉर्न- 250 ग्राम
  • प्याज़- 3 बड़े चम्मच (बारीक कटा)
  • अदरक- 2 छोटे चम्मच(बारीक कटी)
  • हरी मिर्च- एक बड़ा चम्मच(बारीक कटी)
  • हरा प्याज- 3 छोटे चम्मच
  • ब्रॉथ पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • काली मिर्च- आधा छोटा चम्मच(कुटी हुई)
  • सफ़ेद मिर्च- आधा छोटा चम्मच
  • कॉर्न फ्लोर- 3 बड़े चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- तलने के लिए

विधि-Corn Salt and Pepper recipe in Hindi

  • कॉर्न को एक बोल में निकाल लें और कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • एक पैन में तेल डालकर कॉर्न को कुरकुरे होने तक तल लें।
  • दूसरी कड़ाही में लगभग एक छोटा चम्मच तेल डालकर गर्म होने दें।
  • प्याज़, हरी मिर्च डालकर भूनें। प्याज़ सुनहरी होने पर इसमें तले हुए कॉर्न को डाल दीजिए।
  • इसके बाद नमक, काली मिर्च, सफेद मिर्च, ब्रॉथ पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • हरा धनिया डालकर गरमा-गर्म सर्व करें।

इन रेसिपीज को भी पढें

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment