सेहत से भरपूर ग्रीन सलाद रेसिपी

Green Salad Recipe in Hindi सलाद की विशेषता तो सभी जानते है ग्रीन सलाद स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है

सलाद कई प्रकार से बनाया जा सकता है डायटिंग में लोग सलाद का सेवन करते है क्यूंकि सलाद हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है

सामग्री Green Salad Recipe in Hindi

  • खीरा-250 ग्राम
  • मूली- 250 ग्राम
  • गाजर- 250 ग्राम
  • चुकंदर – 100 ग्राम
  • प्याज- 2(मध्यम आकार के)
  • हरी मिर्च- 2 से 3
  • नींबू- एक
  • पत्तागोभी- 50 ग्राम
  • टमाटर- 250 ग्राम (प्यूरी किया हुआ)
  • सजावटके लिए
  • पीली सरसों-एक छोटा चम्मच
  • मसाले (चाट मसाला)- स्वादानुसार
  • सिरका- एक छोटा चम्मच

विधि

खीरा,मूली,गाजर को छीलकर रख लें। एक प्लेट में पत्तागोभी के पत्ते निकालकर रख लें।

गाजर, मूली, खीरे को काटकर पत्तागोभी के पत्तों पर सजाएं। इसके ऊपर नींबू और हरी मिर्च को काटकर रखें।

सलाद के ऊपर पीली सरसों, प्यूरी, मसाले और सिरका डालकर मिलाएं। खाने के साथ सर्व करें।

हमें यकीन है कि ग्रीन सलाद की ये रेसिपी Green Salad Recipe in Hindi आपको बहुत पसंद आएगी और आप इसे घर पर अवश्य बनाएंगे।

आपको अगर यह रेसिपी पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।

आप भी हमारे साथ कोई भी रेसिपी शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी [email protected] पर सम्पर्क करें।

ये रेसिपीज भी पढ़ें

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment