आंवला-चुकंदर की टिक्की रेसिपी

आलू की टिक्कियां तो आपने बहुत खायी होंगी लेकिन आज हम आपको चुकंदर आंवला की टिक्की Amla-Beetroot Tikki recipe in Hindi बनाने के बारे में बता रहे है ये टिक्की स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत ही लाभदायक है सारी सामग्री और विधि यहाँ पढ़ें|

सामग्री Amla-Beetroot Tikki recipe in Hindi

    • सरसों का तेल- एक बड़ा चम्मच
    • चुकंदर-3 से 4 (उबालकर छिलके निकालकर मैश किए हुए)
    • आलू- 2, 3 (उबालकर मैश किए हए)
    • प्याज़- 2, (मध्यम आकार के)
    • आंवला- 5 (कीसे हुए)
    • नींबू का रस- एक छोटा चम्मच
    • लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
    • अमचूर पाउडर- आधा छोटा चम्मच
    • कॉर्न फ्लोर- 2 बड़े चम्मच
    • नमक- स्वादानुसार

विधि

  • एक कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
  • इसके बाद चुकंदर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब मैश किए आलू, आंवला, कॉर्न फ्लोर को इसमें मिलाकर ठंडा करें, फिर फ्रिज में रख दें।
  • एक घंटे बाद निकालकर बराबर भागों में बांटकर इसकी टिक्कियां बना लें और कॉर्न फ्लोर में लपेटें।
  • एक पैन में हल्का सा तेल गर्म करें, टिक्कियों को दोनों तरह़ से सुनहरा होने तक सेकें और हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें।

ये रेसिपीज भी पढ़ें

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

1 thought on “आंवला-चुकंदर की टिक्की रेसिपी”

Leave a Comment