Amrasi Aalu Recipe in Hindi : आलू का प्रयोग लगभग हर सब्जी में किया जाता है और इससे कई और भी व्यंजन बनाये जाते है जो की बहुत ही स्वादिष्ट होते है।
आज हम आपको बताने जा रहे है अमरसी आलू के बारे में यह एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी है। तो आईये जानते है इस रेसिपी के बारे में।
सामग्री
- आलू – 4-5 मध्यम आकार के
- आम का गूदा – 1 कप
- कैरी का गूदा – 1 /2 कप
- हरी मिर्च -1 से 2
- अदरक का पेस्ट – 2 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- जीरा पाउडर 1 /2 छोटा चम्मच
- गरम मसाला 1 /2 छोटा चम्मच
- कद्दूकस किया पनीर 1 /4 कप
- मक्खन – 2 बड़े चम्मच
- हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
आंवले का अचार बनाने की विधि | Amla Pickle Recipe In Hindi
विधि-Amrasi Aalu Recipe in Hindi
आलुओं को छीलकर दो टुकड़ो में काट लें।
एक छोटा चम्मच नमक व एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर डाल कर माइक्रोवेव की डिश में रख लें।
डेढ़ कप पानी डाल कर 5 मिनट तक 180 डिग्री पर माइक्रोवेव में पका लें।
एक पैन में पके आम और केरी के गूदे को लें और अदरक का पेस्ट मिला कर पकने के लिए रखे।
आधा कप पानी व मसाले डाल दे मध्यम आंच पर 10 मिनट तक पकाये ,माइक्रोवेव डिश में ग्रेवी को पलट दे।
और ऊपर से आलू रख दे ,अब इसमें पिघला हुआ मक्खन पनीर डाल कर लगभग 3 से 4 मिनट तक माइक्रोवेव में पकायें।
बारीक़ कटे धनिये से सजा कर सर्व करें।
यहाँ क्लिक करें और जाने पारसी पोटैटो बनाने की रेसिपी।
Aloo Matar Paratha Recipe in Hindi | मटर आलू का पराठा रेसिपी