शाही ठंडाई रेसिपी | Shahi Thandai Recipe in Hindi

शाही ठंडाई Shahi Thandai Recipe in Hindi बनाना बेहद ही आसान है | आप भी ठंडाई रेसिपी नोट करें और इसे आज ही आजमायें। यकीन माने, ये आपको जरूर पसंद आएगी।

सामग्री (Shahi Thandai Recipe in Hindi)

दूध- 4-5 कप

शक्कर- 1 कप

केसर- 12-15 रेशे

बादाम- 1 कप

पिस्ता- 1/2 कप

काजू- 1 कप

सौंफ- 1 बड़ा चम्मच

खसखस- 1 बड़ा चम्मच

इलायची पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

Angoori Rasmalai Recipe in Hindi | अंगूरी रस मलाई रेसिपी

विधि 

एक गहरी कड़ाही में दूध डालकर उबलने रख दें।

इसमें शक्कर, केसर डालकर लगभग 10 मिनट तक उबालें।

मिक्सी में बादाम, पिस्ता, काजू, इलायची पाउडर, सौंफ और थोड़ा सा दूध डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

दूध में पेस्ट को डालकर 20 से 25 मिनट तक उबालें।

1 से 2 घंटे तक फ़्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।

बादाम-पिस्ते की कतरन डालकर ठंडाई को सर्व करें।

हमें यकीन है कि शाही ठंडाई की ये रेसिपी Shahi Thandai Recipe in Hindi आपको बहुत पसंद आएगी और आप इसे घर पर अवश्य बनाएंगे। आपको अगर यह रेसिपी पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।

आप भी हमारे साथ कोई भी रेसिपी शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी [email protected] पर सम्पर्क करें।

पिंक और ग्रीन कुल्फी बनाने की विधि जानें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment