मेथी दाना सब्ज़ी बनाने की विधि | Methi Dana Ki Sabji in Hindi

Methi Dana Ki Sabji in Hindi हरी मेथी की सब्जी और पराँठे सभी को पसंद होते है सर्दियों के मौसम में लगभग हर घर में ये बनाये जाते है मगर क्या आपको पता है कि मेथी के बीज से भी बहुत बढ़िया सब्जी बनायीं जा सकती है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है तो आइये जानते है इस रेसिपी के बारे में।

सामग्री

मेथी दाना – 1 /4 कप

किशमिश – 1 /4 कप

करी पेस्ट के लिए

सौंफ – 1 बड़ा चम्मच

साबुत धनिया – डेढ़ बड़े चम्मच

जीरा – 1 छोटा चम्मच

साबुत मिर्च – 2

साबुत अमचूर – 2 टुकड़े

सूखे खजूर – 2 -3

नमक – स्वादानुसार

तड़का बनाने के लिए

तेल – 2 बड़े चम्मच

तेजपत्ता – 2

साबुत लाल मिर्च – 2

हींग – 1 चुटकी

नींबू रस

हरा धनिया

बटर चिकन रेसिपी | Butter Chicken Recipe Hindi

विधि

मेथीदाना और किशमिश को अच्छी तरह से धोकर अलग – अलग गरम पानी में 3-4 घंटे के लिए भिगो दे।

चार घंटे बाद मेथी दाना फूल जायेगा ,इसे छन्नी में डालकर एक बार फिर अच्छी तरह से धो लें।

किशमिश भी पानी से निकाल लें और खजूर को भी भिगो लें।

नमक को छोड़कर करी के पेस्ट की सारी सामग्री गरम पानी में एक घंटा भिगो दे.

उसके बाद अच्छी तरह से निथार कर मिक्सी में पेस्ट बना लें।

एक पैन में तेल गरम करें। तेजपत्ता ,हींग व लालमिर्च डालकर चलाएं व करी पेस्ट डाल दें।

तेल के अलग होने तक इसको भूनें।

अब किशमिश व मेथीदाना डालें साथ ही नमक भी दाल दें।

दो बड़े चम्मच पानी डालकर चलाएं और धीमी आंच पर ढ़ककर पांच मिनट तक पकाएं।

नींबू का रस व कटा धनिया डालकर सर्व करें।

मेथीदाना की ये रेसिपी Methi Dana Ki Sabji in Hindi आपको बहुत पसंद आएगी और आप इसे घर पर अवश्य बनाएंगे।

आपको अगर यह रेसिपी पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।

आप भी हमारे साथ कोई भी रेसिपी शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी [email protected] पर सम्पर्क करें।

Indian Recipes in Hindi, Recipes in Hindi, Nonveg Recipes in Hindi, chicken do pyaza recipe in hindi

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0