गौरी शंकर नाम का अर्थ, राशि, शुभ अंक जानिए

गौरी शंकर नाम का मतलब (Meaning of Gauri Shankar in Hindi) की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही स्थान पर है। इस पोस्ट में हमने आपकी उस खोज का ध्यान रखते हुए गौरी शंकर नाम से जुडी हर प्रकार की जानकारी जुटाने की कोशिश की है।

गौरी शंकर नाम के अर्थ के साथ इस नाम से जुडी और भी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है। जैसे गौरी शंकर नाम की राशि, शुभ अंक, मित्र राशि, नक्षत्र और शुभ रंग आदि।

Meaning of Gauri Shankar in Hindi

नामगौरी शंकर
नाम का अर्थशिव-पार्वती, हिमालय
लिंगलड़का
धर्महिन्दू
राशिकुंभ राशि
अंकज्योतिष11
शुभ रंगहल्का नीला, बैंगनी व लाल रंग
शुभ रत्ननीलम रत्न/ Blue Sapphire gem
मित्र राशिमेषमिथुन
ग्रह स्वामीशनि

गौरी शंकर नाम का अर्थ क्या होता है ?

आप अपने बच्चे का नाम गौरी शंकर रखने की सोच रहे हैं ? तो इस नाम का अर्थ जान लीजिये। Meaning of Gauri Shankar in Hindi होता है शिव-पार्वती, हिमालय

गौरी शंकर नाम के व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है ?

गौरी शंकर नाम की राशि कुम्भ है। कुम्भ राशि का जातक/जातिका सुंदर, प्रभावशाली एवं मिलनसार स्वभाव का होगा। बुद्धिमान, साधन संपन्न, तीव्र स्मरण शक्ति एवं गंभीर प्रकृति वाला होगा।

दूसरों के प्रति दया भाव रखने वाला, परोपकारी एवं निस्वार्थ भाव से सेवा करने में तत्पर, स्वाभिमानी, स्वतंत्रताप्रिय एवं नए-नए मित्र बनाने में पीछे नहीं हटेगा।

उद्योगी, उद्यमी, परिसर में प्रकृति एवं प्रबंधात्मक योग्यता विशेष होगी। महत्वकांक्षी होते हुए भी क्रियात्मक दृष्टिकोण रखेंगे तथा अनेक विघ्न बाधाओं के बाद ही जीवन में स्थिति धन आदि प्राप्त करने में सफल होंगे।

गौरी शंकर नाम की राशि क्या है ?

इस नाम की राशि कुम्भ है इसके जातक/जातिका मानवीय गुणों से भरपूर और अपने उद्देश्य के प्रति पूरे ईमानदार तथा प्रतिबद्ध होते हैं। वह अतिवादी नहीं होते बड़ों का सम्मान भी यह हृदय से करते हैं

कुंभ राशि के जातक/जातिका किसी भी परिस्थिति के अनुकूल अपने आप को ढाल सकते हैं। जातकों की मित्रता का आधार उनकी व्यक्तिगत परख होती है।

फिर भी इनसे स्थायी संबंधों की अपेक्षा नहीं की जा सकती। इस राशि के जातक फोटोग्राफर, वैज्ञानिक, लेखन, मनोविज्ञान, प्रशासक व वकील सफलता पूर्ण बन सकते हैं।

गौरी शंकर नाम के व्यक्ति के गुण क्या है ?

दूसरों के प्रति दया भाव रखने वाला, परोपकारी एवं निस्वार्थ भाव से सेवा करने में तत्पर, स्वाभिमानी, स्वतंत्रताप्रिय एवं नए-नए मित्र बनाने में पीछे नहीं हटेंगे।

गौरी शंकर नाम का शुभ अंक क्या होता है ?

इस नाम का शुभ अंक 8 होता है। ये शनि ग्रह के अधीन आते है। इस अंक वाले जातक हमेशा बचत में विश्वास रखते हैं। इसलिए इन्हे कभी भी धन आदि की कमी नहीं होती।

ये भाग्य के भरोसे नहीं जीते अपितु यह मेहनत में विश्वास रखते है। शुभ अंक 8 वालों को सफलता अवश्य मिलती है। परन्तु इसमें थोड़ी देर लग सकती है।

गौरी शंकर नाम का नक्षत्र क्या है ?

इस नाम का नक्षत्र शतभिषा है। शतभिषा नक्षत्र से सम्बंधित और अक्षर इस प्रकार है- गो, सा, सी, सू। इस नक्षत्र का चिन्ह खाली वृत्त या गोलाकार आकृति को माना जाता है।

गौरी शंकर नाम के लिए शुभ रत्न कौन सा है ?

इस राशि वालों को नीलम नग 5,7,9,12 रती का पंचधातु, लोहे एवं सोने की अंगूठी में शनि के बीज मंत्र “ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः” मंत्र से अभिमंत्रित करके धारण करें

नीलम यह नग नीली किरणों युक्त पारदर्शी होता है नीलम पंचधातु या सुवर्ण ही अंगूठी में कम से कम 4 रत्ती का होना चाहिए।

नीलम रत्न कुछ ही घंटों में अपना असर दिखाने लगता है यदि कोई अनिष्ट हो जाए या आंखों में पीड़ा अथवा रात को भयानक सपने आए तो उसे तुरंत उतार देना चाहिए।

याद रखें कि रत्न हर किसी को लाभ नहीं पहुंचाते। कई बार इन्हे धारण करने से हानि भी हो सकती है। इसलिए किसी अच्छे रत्नो के जानकार से एक बार अवश्य मंत्रणा करें। उसके मार्गदर्शन के बाद ही रत्न धारण करें।

लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपको सम्बंधित जानकारी कैसी लगी कृपया हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखिए और इसे शेयर अवश्य करें।

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment