नॉनवेज रेसिपी काली मिर्च मटन फ्राई की विधि

Mutton Pepper Fry Recipe Hindi : मटन बहुत तरह से बनाया जाता है खासकर हमारे देश के राज्यों में मटन अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है यहाँ पढ़ें मटन से बनाई गयी एक और रेसिपी जिसका नाम है काली मिर्च मटन फ्राई।

सामग्री

  • साबुत धनिया – 2 बड़े चम्मच
  • सौंफ – 1 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च – 6-8
  • लौंग – 5-6
  • दालचीनी – 1 टुकड़ा
  • तेल – 2 बड़े चम्मच
  • साबुत सरसों – 1 छोटा चम्मच
  • कड़ी पत्ते – 8-10
  • प्याज़ – 1 बड़ा
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • लहसुन पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • नारियल – 1 बड़ा चम्मच (कटा हुआ)
  • मटन – 500 ग्राम (उबला हुआ)
  • नमक स्वादानुसार

विधि – Mutton Pepper Fry Recipe Hindi

  • एक पैन में सूखा धनिया, लौंग, कालीमिर्च, दालचीनी, और सौंफ डालकर भून लें।
  • जब मसाला भुन जाये इसको मिक्सी में पीसकर अलग रख लें।
  • अब कढ़ाई में तेल गरम करें इसमें सरसों, कड़ी पत्ते डालें और भून लें।
  • इसमें प्याज़, हरी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और अच्छी तरह से मिलायें।
  • उसके बाद उबला हुआ मटन डालें और ऊपर से सूखा मसाला डालकर 12 से 15 मिनट पकायें।
  •  काली मिर्च मटन फ्राई तैयार है इसे गरमा-गरम चपाती के साथ सर्व करें।

इन रेसिपीज को भी पढ़ें

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment