Mithun Rashifal 2021 : वर्ष की शुरुआत से 22 सितम्बर तक मिथुन राशि पर राहु का संचार रहने तथा 24 जनवरी से वर्ष के अंत तक शनि की ढैय्या का अशुभ प्रभाव रहने से प्रत्येक कार्य में विघ्न और विलम्ब रहेंगे।
रोग एवं शत्रु-भय, पारिवारिक कलह, तनाव व व्यर्थ खर्च भी रहेंगे।
वर्षारम्भ से 21 मार्च तक मंगल की विशेष दृष्टि तथा 17 फरवरी से 10 मार्च तक बुध वक्री होने से पुरुषार्थ एवं उद्यम में वृद्धि होगी।
आकस्मिक घटना घट सकती है। धन खर्च बढ़ने और किसी निकट बंधू से धोका मिलने के संकेत भी हैं।
7 अप्रैल से 24 अप्रैल तक राशिस्वामी बुध नीच राशि में होने से स्वास्थ्य हानि, व्यर्थ खर्च, और चोट आदि लगने का डर है। सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
मिथुन राशि Mithun Rashifal 2021 वालों के लिए 9 मई से 24 मई के मध्य बुध 12वें भाव में संचार करने से दीघ्र यात्रा के योग बन रहे हैं।
तारीख 24 मई से १ अगस्त के मध्य बुध स्वराशिगत (मिथुन) संचार करने से अकस्मात् धन लाभ हो सकता है।
मान सम्मान में वृद्धि और बिगड़े हुए कामों के बनने के साकेत मिल रहें हैं।
17 अगस्त से 21 सितम्बर तक बुध की स्तिथि शुभ होने से धन प्राप्ति के मार्ग प्रसस्त होंगे। सुख साधनों में वृद्धि होगी।
नए-नए एवं उच्च प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क बढ़ेगा।
22 सितम्बर के बाद राहु का संचार इस राशि से हट जाने से विगड़े हुए कार्य बनेंगे।
विदेश जाने की योजना बन सकती है। परन्तु शनि की ढैय्या के कारण विलम्ब भी उत्पन्न हो सकता है।
मिथुन राशि Gemini परिचय और स्वाभाव
Mithun Rashifal 2021 मिथुन राशि हेतु कुछ उपाय
(1) 24 जनवरी के बाद लगातार 7 शनिवार सीखे नारियल को तेल का टीका लगाकर काली डोरी लपेट लें।
इसको अपने सिर के ऊपर से 3 बार वारकर शनि बीज मन्त्र पढ़ते हुए शाम के समय चलते पानी में प्रवाह कर दें।
(2) प्रतिदिन पक्षियों को बाजरा डालना शुभ होगा। विशेषकर 22 सितम्बर तक।
(3) बुधवार को सही विष्णु स्त्रोत का पाठ करके मीठी मूंग की बर्फी या सीखे नारियल की बर्फी और फल इत्यादि से कन्या पूजन शुभ रहेगा शुक्ल पक्ष के बुधवार को कन्या पूजन अवश्य करें।
मिथुन राशि – जनवरी 2021 महीने का साप्ताहिक एवं दैनिक भविष्यफल
1 से 7 जनवरी – सप्ताह के आरम्भ से ही इस राशि पर बुध सहित सूर्य-गुरु-शनि-केतु आदि ग्रहों की शुभाशुभ दृष्टियां रहेंगी।
जिस कारण संघर्ष के बावजूद आय के साधन बनते रहेंगे। परन्तु क्रोध की अधिकता से कुछ बनते कामों में विघ्न उत्पन्न होंगे।
संतान सम्बन्धी चिंता एवं परिवार में मतभेद भी रहेंगे। सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी एवं धन का खर्च भी अधिक होगा। लेकिन धर्म-कर्म के प्रति रुझान रहेगा।
उपाय : रोजाना श्री विष्णु अष्टोतर शतनाम स्त्रोत का पाठ करना शुभ होगा।
8 से 15 जनवरी – इस राशि पर राहु का संचार एवं शनि की ढैय्या का अशुभ प्रभाव रहने से प्रत्येक कार्य में विघ्न एवं देरी का सामना करना पड़ेगा।
शत्रु भय एवं पारिवारिक कलह से मानसिक तनाव रहेगा। सप्ताह के अंत तारीख 13 से कुछ परिवर्तन एवं निर्वाह योग्य आय के सहन बनते रहेंगे। किन्तु ब्यर्थ भाग-दौड़, तनाव एवं मन अशांत रहेगा।
उपाय : माघ संक्रांति को माघ मास माहात्म्य का पाठ एवं तिलों से हवन तिल से बनी वस्तुओं का दान करना शुभ होगा।
16 से 23 जनवरी – इस राशि पर राहु का संचार एवं मंगल की विशेष दृष्टि रहने से पराक्रम एवं पुरुषार्थ में वृद्धि, आकस्मिक धन का खर्च एवं किसी निकट बंधू से मतभेद भी रहेंगे।
परन्तु अपने उद्द्यम एवं परिश्रम से निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। सप्ताह के अंत में विदेश सम्बन्धी कार्यों में प्रगति होगी।
दूरस्थ यात्रा, व्यर्थ भागदौड़ एवं गुप्त चिंता बानी रहेगी
उपाय : रोजाना श्री विष्णु अष्टोतर शतनाम स्त्रोत का पाठ करना शुभ होगा।
24 से 31 जनवरी- अष्टम भाव में सूर्य-बुध के प्रभाव से कुछ सोची हुई योजनाओं में विघ्न एवं विलम्ब के योग है।
बड़ी कठिनाई से निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे। धन के सम्बन्ध में किसी से विवाद हो सकता है। क्रोध पर सयम बरतें।
सप्ताह के अंत में सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। स्वास्थ्य कुछ ढीला रहेगा।
उपाय : “श्री गणेश तिल चतुर्थी” का व्रत करके संकटनाशन श्री गणेश स्त्रोत का पथ करना शुभ होगा।
मिथुन राशि – फरवरी 2021 का साप्ताहिक एवं दैनिक भविष्यफल
1 से 7 फरवरी– सप्ताह के आरंभ से ही राशि स्वामी बुध भाग्य स्थान पर होने से भाग्य वश निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे।
कार्य-व्यवसाय में भी उन्नति के अवसर मिलेंगे परंतु इस राशि पर मंगल की दृष्टि रहने से स्वास्थ्य में हानि व व्यर्थ मानसिक तनाव रहेगा।
वाहन आदि पर अनावश्यक खर्च, क्रोध की अधिकता, व्यर्थ वाद-विवाद से परेशानी की योग है।
उपाय : प्रतिदिन श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम का पाठ करके गायों को हरा चारा खिलाना चाहिए।
8 से 14 फरवरी– अष्टम भाव में सूर्य शनि के प्रभाव से आर्थिक क्षेत्र में आप के निरर्थक मामलों में उलझे रहेंगे।
परिवार में कुछ मतभेद एवं संतान संबंधी चिंता रहेगी परंतु भाग्य स्थान पर बुध के प्रभाव से कुछ रुके हुए कार्यों की पूर्ति होगी।
निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे सप्ताहांत में ग्रह मंगल कार्य भी संपन्न होगा।
उपाय : संक्रांति को अनाज फल एवं धार्मिक ग्रंथ का दान करना शुभ होगा
15 से 23 फरवरी– भाग्य स्थान पर सूर्य बुध का संचार होने से धन लाभ साधारण होगा।
यद्यपि परिस्थितियों में सुधार होगा किसी नई योजना के संबंध में विचार-विमर्श होगा।
परंतु मंगल की दृष्टि एवं तारीख 17 से बुध वक्री होने से बनते कार्यों में विघ्न और विलंब होगा।
किसी विशेष से धोखा एवं परिवार में कुछ मतभेद भी रहेंगे भूमि सवारी आदि का क्रय विक्रय भी होगा स्वास्थ्य में कुछ ढीला रहेगा।
24 से 29 फरवरी – सप्ताह के आरंभ से ही विभिन्न आर्थिक योजनाओं को क्रियान्वित करने में परेशानी व विलंब होने से मानसिक तनाव रहेगा।
परिवार में सुख भ्रामक धारणाओं से व्यर्थ की उलझनें उत्पन्न होगी।
सप्ताह के अंत में यद्यपि आय के साधन बनते रहेंगे परंतु शुभ कार्यों पर धन खर्च होगा स्वयं के पुरुषार्थ से ही कार्य विशेष में लाभ व सफलता मिलेगी।
उपाय : स्वास्थ्य रक्षा के लिए प्रतिदिन श्री दुर्गा कवच का पाठ करके कन्या पूजन करना शुभ होगा
मिथुन राशि – मार्च 2021 का साप्ताहिक एवं दैनिक भविष्यफल
1 से 7 मार्च – इस राशि पर राहु का संचार एवं बुध वक्री होने से व्यवसाय में संघर्षपूर्ण परिस्थितियों का सामना रहेगा।
मानसिक चिंताएं तथा व्यर्थ खर्च में वृद्धि होगी। परंतु निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। सप्ताह के अंत में विरोधी पक्ष अपनी गतिविधियां जारी रखेगा।
स्वास्थ्य में विकार एवं किसी विशेष से धोखे की संभावना बनी रहेगी।
उपाय : संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ करना और गायों को हरा चारा खिलाना शुभ होगा।
8 से 15 मार्च – इस राशि पर मंगल-गुरु-केतु की संयुक्त दृष्टि होने से परिवार में मतभेद एवं तनाव की स्थिति बनी रहेगी।
धन का खर्च अधिक होगा अत्यधिक परिश्रम करने पर भी मनोनुकूल लाभ में कुछ कमी रहेगी।
परंतु सप्ताह के अंत में प्रिय बंधु से मुलाकात एवं धार्मिक कार्य संबंधी विशेष विचार विमर्श होगा। संतान से खुशी के अवसर भी मिलेंगे।
उपाय : प्रतिदिन संकटनाशक श्री गणेश स्त्रोत चालीसा का पाठ करके गायों को हरा चारा खिलाना शुभ होगा।
16 से 23 मार्च – बुध की स्थिति में सुधार होने से कार्य व्यवसाय में लाभ तथा कुछ सोची योजनाओं में कामयाबी प्राप्त होगी।
पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा। भाई बंधुओं एवं मित्रों से संबंध सामान्य बनेंगे सुखद समाचार भी प्राप्त प्राप्त होंगे।
परंतु व्यर्थ की भागदौड़ मानसिक, तनाव, स्वास्थ्य में विकार एवं गुस्सा ज्यादा आएगा।
उपाय : स्वास्थ्य रक्षा के लिए प्रतिदिन श्री दुर्गा सप्तशती में से “सिद्ध कुंजिका” स्त्रोत का पाठ करना शुभ हो होगा।
24 से 31 मार्च – अष्टम भाव में मंगल-शनि के संचार से स्वभाव में तेजी, उत्तेजना, क्रोध की अधिकता व मानसिक तनाव रहेगा।
परिवार में व्यर्थ की उलझनें बढ़ेंगी भागीदारी के कार्यों में हानि एवं चोट आदि लगने का भय रहेगा।
परंतु राशि स्वामी बुध भाग्य स्थान पर होने से निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। व्यस्ततायें बढ़ेगी शुभ मंगल कार्यों पर धन खर्च अधिक होगा।
उपाय : प्रतिदिन श्री दुर्गा कवच का पाठ पाठ करके कन्या पूजन करना चाहिए
मिथुन राशि – अप्रैल 2021 का साप्ताहिक एवं दैनिक भविष्यफल
1 से 7 अप्रैल – ग्रह स्थिति के अनुसार इस सप्ताह में संयम और गंभीरता से कार्य करने पर ही लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे।
व्यस्तताएं बढ़ेंगी परिवार में संतान संबंधी कार्यों पर खर्च होगा। परंतु भाग्यवश ही निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे।
सप्ताह के अंत में कार्य परिवर्तन के संबंध में सोच-विचार और पारिवारिक सहयोग उपरांत निर्णय लेना शुभ होगा।
परंतु स्वास्थ्य ढीला, व्यर्थ की भागदौड़ एवं मानसिक तनाव रहेगा।
8 से 15 अप्रैल – सप्ताह के आरंभ में व्यवसाय की स्थिति मध्यम रहेगी। कुछ सोची योजनाओं में कामयाबी एवं विदेशी संबंधों से लाभ के योग हैं.
परंतु बुध नीच स्थिति में होने से स्वास्थ्य में परेशानी भागदौड़, व्यर्थ खर्च तथा चोट आदि लगने का भय रहेगा सावधानी बरतें।
सप्ताह के अंत आय से अधिक खर्च एवं आर्थिक हालात में अस्थिरता रहेगी।
उपाय : प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करके गायों को हरा चारा खिलाना चाहिए।
16 से 23 अप्रैल – राशि स्वामी बुध नीच राशिगत एवं अष्टम में शनि का संचार होने से व्यर्थ भागदौड़, मानसिक तनाव और किसी विशेष से धोखे की संभावना बनी रहेगी।
परंतु सूर्य लाभ स्थान में होने से निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे।
दैनिक कार्यों में प्रगति होगी सप्ताह के अंत में विदेश संबंधी कार्यों में सुधार एवं विदेशी संबंधों से लाभ के योग हैं।
उपाय : प्रतिदिन श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम एवं पापप्रशमन स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।
24 से 30 अप्रैल – इस सप्ताह में नए लोगों के सहयोग और सहानुभूति से विशिष्ट अथवा उलझे हुए कार्य को पूर्ण करने का अवसर मिलेगा।
विशेष उत्साह से कार्य करने पर लाभ होगा कुछ रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी।
परंतु लाभ स्थान पर सूर्य-बुध के होने से नवीन कार्य को कार्य रूप देने में लाभकारी होंगे।
सप्ताह के अंत में भागदौड़ रहेगी, क्रोध की अधिकता रहेगी
उपाय : प्रतिदिन श्री दुर्गा कवच एवं सिद्ध कुंजिका स्त्रोत का पाठ करना शुभ होगा
मिथुन राशि – मई 2021 का साप्ताहिक एवं दैनिक भविष्यफल
1 से 7 मई – इस सप्ताह में लाभ स्थान पर सूर्य-बुध का योग होने से उच्च प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क लाभकारी रहेंगे।
कार्य व्यवसाय संबंधी विभिन्न योजनाएं बनाने में समय व्यतीत होगा।
नौकरी में भी उन्नति के अवसर मिलेंगे, अपनी योग्यता एवं बुद्धि कौशल से लाभ उठाने का प्रयत्न करें।
संतान के कैरियर संबंधी चिंता रहेगी, व्यर्थ भागदौड़, मानसिक तनाव, सिरदर्द व आंखों में परेशानी होगी
उपाय : श्री आदित्य हृदय स्त्रोत पाठ का नियमित करने से लाभ होगा
8 से 15 मई – सप्ताह के आरंभ में आय कम और खर्च अधिक रहेंगे।
तारीख 9 से बुध द्वादश भाव में संचार करने से धन की हानि और किसी उच्चाधिकारी से विरोध पैदा होंगे।
शरीर कष्ट, मानसिक तनाव व बनते हुए कामों में विघ्न उत्पन्न होंगे।
परंतु भाग्यवश निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे, क्रोध एवं उत्तेजना से कोई बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है सावधानी रखें
उपाय : संक्रांति से वैशाख मास माहात्म्य का पाठ करके भगवान सूर्य को विधिपूर्वक अर्घ्य प्रदान करना शुभ होगा
16 से 23 मई – द्वादश भाव में सूर्य-बुध-शुक्र का संचार है। व्यर्थ की भागदौड़, धन का खर्च, मानसिक तनाव एवं घरेलू उलझनें रहेंगी।
व्यवसाय में लेनदेन करते समय धन हानि और धोखा मिलने के भी योग हैं, विदेशी कार्यों में प्रगति ना के बराबर होगी।
सप्ताह के अंत में निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे, समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क लाभकारी होंगे।
उपाय : प्रतिदिन श्री आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना शुभ होगा
24 से 31 मई – सप्ताह के आरंभ से इस राशि पर बुध-राहु का संचार होने से व्यवसाय में गत किए गए प्रयासों के चलते लाभ के योग बनेंगे।
किसी नवीन कार्य की योजना भी बनेगी, परंतु सूर्य शुक्र द्वादश होने से धन का खर्च अधिक एवं सरकारी क्षेत्रों में परेशानी व संघर्ष का सामना रहेगा।
स्वास्थ्य भी कुछ ढीला रहेगा, शत्रु सरगर्म रहेंगे
उपाय : स्वास्थ्य रक्षा के लिए श्री दुर्गा कवच का पाठ करके कन्या पूजन करना चाहिए
मिथुन राशि – जून 2021 का साप्ताहिक एवं दैनिक भविष्यफल
1 से 7 जून – इस राशि पर स्वग्रही बुध-राहु युक्त संचार करने से अकस्मात धन लाभ, मान-सम्मान वृद्धि होगी।
तथा कुछ बिगड़े कामों में विघ्नों के रहते सुधार होगा खर्च भी अधिक होंगे परंतु धन संचय में कठिनाई होगी।
द्वादश भाव में सूर्य-शुक्र के प्रभाव से संतान संबंधी चिंता, स्वास्थ्य में विकार, मानसिक तनाव एवं निकट बंधुओं से मनमुटाव होगा।
उपाय : स्वास्थ्य रक्षा के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ होगा
8 से 15 जून – इस सप्ताह में आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा। यद्पि दैनिक कार्यों में अड़चनों के रहते प्रगति होगी।
परंतु संघर्षपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे धन संचय में कठिनाई होगी।
सप्ताह के अंत में आर्थिक क्षेत्रों में व्यापारी वर्ग को अनेक उतार-चढ़ाव एवं इस हालात का सामना रहेगा।
उपाय : स्वास्थ्य रक्षा के लिए श्री श्री दुर्गा कवच का पाठ करके कन्या पूजन करना शुभ होगा
16 से 23 जून – सप्ताह के आरंभ से इस राशि पर सूर्य-बुध-राहु का योग होने से परिवार में खुशी के अवसर मिलेंगे।
मनोरंजन एवं विलास आदि कार्यो पर खर्च अधिक होगा। मान-सम्मान में वृद्धि धन लाभ एवं कुछ बिगड़े काम में सुधार के योग हैं।
किसी नवीन कार्य को योजना रूप देने के अवसर मिलेंगे परंतु स्वास्थ्य ढीला रहेगा। पेट विकार, गुप्त चिंता, मानसिक तनाव एवं मन अशांत रहेगा
24 से 30 जून – इस सप्ताह में क्रय-विक्रय के कार्यों में लाभ होगा परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त होगा।
किसी नवीन कार्य क्षेत्र में रुचि जागृत होगी परंतु धन का अपव्यय होगा। क्रोध एवं उत्तेजना से कोई बना हुआ काम बिगड़ सकता है।
सावधानी बरतें सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य ढीला, शरीर कष्ट एवं चोट आदि लगने का भय रहेगा। संतान संबंधी चिंता भी रहेगी।
उपाय : प्रतिदिन श्रावण माहात्म्य का पाठ करना शुभ रहेगा
मिथुन राशि – जुलाई 2021 महीने का साप्ताहिक भविष्यफल
1 से 7 जुलाई – इस सप्ताह में विघ्नों-बाधाओं के रहते आर्थिक समस्या हल होने के आसार बनेंगे।
व्यापार व नौकरी में निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे। मान-सम्मान में वृद्धि एवं कामकाज में संतोषजनक उपलब्धि होगी।
परंतु व्यक्तिगत परेशानियां मन को व्यथित कर सकती है। सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य ढीला, मानसिक तनाव, परिवार में मतभेद एवं गुप्त चिंता बनी रहेगी।
उपाय – प्रतिदिन श्री दुर्गा कवच का पाठ करके कन्या पूजन करना चाहिए
8 से 15 जुलाई – सप्ताह के आरंभ में अधिकांश समय मनोरंजन आदि कार्यों में व्यतीत होगा।
परंतु कार्य व्यवसाय में धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे नए-नए मित्रों से संबंध बनेंगे। दीर्घ यात्राओं की योजना बनेगी।
परंतु सप्ताह के अंत में अचानक धन के खर्च बढ़ेंगे विदेश संबंधी कार्यों में विशेष प्रगति नहीं होगी। संतान चिंता एवं व्यर्थ मानसिक तनाव रहेगा।
उपाय – प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बेलपत्र चढ़ाकर श्री शिव महिम्न स्त्रोत का पाठ करना चाहिए
16 से 23 जुलाई – पराक्रम एवं पुरुषार्थ से कुछ बिगड़े काम बनेंगे। स्त्री व संतान सुख मिलेगा।
आय के साथ खर्च भी अधिक होंगे। देश विदेश संबंधी कार्यों में प्रगति एवं सुख साधनों में वृद्धि होगी।
परंतु सूर्य-शनि में समसप्तक योग होने से प्रत्येक कार्य में संघर्ष का सामना रहेगा।
साझेदारी के कार्यों में हानि एवं पिता-पुत्र में मतभेद रहेंगे परिवार में कलह एवं गुप्त चिंता से परेशानी बढ़ेगी।
उपाय – दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करना शुभ रहेगा
24 से 31 जुलाई – सप्ताह के आरंभ से ही व्यर्थ भागदौड़, मानसिक तनाव, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और धन संचय में कठिनाई होगी।
कौटुम्बिक समस्याएं भी रहेगी। लेनदेन के कार्य में परेशानी एवं धोखे की संभावना बनी रहेगी।
सावधानी बरतें सप्ताह के अंत में भाग्यवश ही आय के साधन बनेंगे
उपाय – प्रतिदिन दारिद्रय दहन श्री शिव स्त्रोत का पाठ करके शिवलिंग पर कच्ची लस्सी और बेलपत्र चढ़ाना चाहिए
मिथुन राशि – अगस्त 2021 महीने का साप्ताहिक भविष्यफल
1 से 7 अगस्त – सप्ताह के आरंभ से ही द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का संचार होने से आप पारिवारिक एवं आर्थिक समस्याएं उभरती रहेंगी।
गुप्त चिंता, मानसिक तनाव, शत्रु भय एवं साझेदारी के कार्यों में हानि होगी। व्यर्थ धन का अपव्यय होगा।
परंतु भाग्यवश धर्म स्थल की यात्रा एवं धन आगमन के योग बनते रहेंगे फिर भी ऋण आदि लेने की नौबत आ सकती है सावधानी बरतें।
8 से 15 अगस्त – इस सप्ताह में भी पारिवारिक व आर्थिक स्थिति अनिश्चित रहेगी। निर्वाह योग्य धन प्राप्ति के साधन बनेंगे।
समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी सामाजिक कार्यों में समय व्यतीत होगा। परंतु सूर्य-शनि में समसप्तक योग होने से स्वास्थ्य में खराबी, पिता-पुत्र मतभेद, भूमि -सवारी आदि का क्रय-विक्रय करते समय विशेष सावधानी बरतें।
उपाय – शनिवार को दशरथकृत श्री शनि स्त्रोत का पाठ करके किसी अपंग को मीठा भोजन कराना शुभ होगा।
16 से 23 अगस्त – इस सप्ताह में मिश्रित प्रभाव होगा कार्य व्यवसाय में परिश्रम एवं पुरुषार्थ से निर्वाह योग्य आय प्राप्त होगी।
विलास आदि कार्यों पर खर्च व भ्रमण के लिए मन में उत्साह होगा परंतु संगति का प्रभाव शीघ्र पड़ेगा सावधानी बरतें।
सप्ताह के अंत में परिवार में मित्रों का समागम और जल्दबाजी में किए हुए कुछ कार्यों में हानि होगी। स्वास्थ्य में खराबी एवं परिवार में मतभेद रहेगा।
उपाय – संकटनाशन श्री गणेश स्त्रोत का पाठ करना शुभ होगा
24 से 31 अगस्त – इस सप्ताह में दौड़-धूप अधिक, आराम कम व संघर्ष अधिक रहेगा। नौकरी एवं व्यवसाय में विघ्न उत्पन्न होंगे।
जमीन जायदाद संबंधी समस्याएं उत्पन्न होगी परंतु। सप्ताह के अंत में संयमित व्यवहार एवं वीरता से किए गए कार्य करने पर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे किंतु स्वास्थ्य ढीला, व्यर्थ के वाद-विवाद में परेशानी के योग हैं।
उपाय – प्रतिदिन श्री शिव मंदिर में शिवलिंग पर कच्ची लस्सी और बेलपत्र चढ़ाना चाहिए
मिथुन राशि – सितंबर 2021 महीने का साप्ताहिक भविष्यफल
1 से 7 सितंबर – इस सप्ताह में मिश्रित प्रभाव होगा राशि स्वामी बुध की स्थिति शुभ होने से आय के साधन बनते रहेंगे।
सुख साधनों में वृद्धि होगी उच्च प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क भी बढ़ेंगे। दूरस्थ यात्राएं एवं विदेशी संबंधों से लाभ के योग हैं।
सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य ढीला, सिर दर्द, एवं मानसिक तनाव रहेगा किंतु धर्म कर्म के कार्यों में रुचि रहेगी।
उपाय – श्रीमद्भगवद्गीता तथा पितृ- स्त्रोत का पाठ करना चाहिए
8 से 15 सितंबर – इस सप्ताह में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि एवं परिवार में खुशी के अवसर भी मिलेंगे। नए कार्य क्षेत्र में रुचि एवं पारिवारिक सहयोग के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
दांपत्य जीवन में भी कुछ निजी समस्याएं रहेंगी। सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य ढीला, चर्म रोग, एवं पेटविकार कारण परेशानी हो सकती है मन अशांत रहेगा
उपाय – पितृ-स्त्रोत का पाठ करना शुभ होगा
16 से 23 सितंबर – सप्ताह के आरंभ में आय से अधिक धन खर्च होगा व्यर्थ की चिंता एवं मानसिक तनाव बना रहेगा।
तारीख 17 से सूर्य-बुध का योग कन्या राशि में होने से कार्य व्यवसाय में अचानक धन लाभ एवं उन्नति के अवसर मिलेंगे।
कुछ बिगड़े कार्य बनेंगे सहयोग की मदद से आय के साधनों में वृद्धि होगी सप्ताह के अंत में विदेशी कार्यों में प्रगति होगी परंतु धन का खर्च एवं स्वास्थ्य परेशानी रहेगी।
उपाय – प्रतिदिन गायों को हरा चारा खिलाना चाहिए
24 से 30 सितंबर – सप्ताह के आरंभ में मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी आएंगे। परिवार में शुभ मंगलकारी कार्य होंगे।
परंतु नौकरी में कर्मचारियों से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं माता-पिता व परिवार की चिंता बनी रहेगी अपने स्वास्थ्य संबंधी विशेष सावधानी बरतें।
उपाय – पुरुषोत्तम माहात्म्य का पाठ करना शुभ होगा।
मिथुन राशि – अक्टूबर 2021 महीने का साप्ताहिक भविष्यफल
1 से 7 अक्टूबर – इस सप्ताह में स्त्री व संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा शुभ मंगल कार्य पर धन का खर्च अधिक होगा।
यद्यपि आय के साधन बनते रहेंगे कुछ उलझे हुए कार्य विशेष संपर्क साधनों द्वारा सुलझाने के योग हैं। सप्ताह के अंत में लेनदेन करते समय सावधानी बरतें।
संतान के कैरियर संबंधी चिंता बनी रहेगी। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें हानि होगी पारिवारिक सहयोग प्राप्त करना शुभ होगा
8 से 15 अक्टूबर – इस सप्ताह में मिश्रित प्रभाव होगा घर परिवार में किसी विशेष कार्य को लेकर खुशी के अवसर मिलेंगे।
धन लाभ एवं वाहन आदि सुख मिलेगा किसी प्रियजन की तरफ से सहयोग लाभकारी होगा सप्ताह के अंत में व्यर्थ कार्यों में समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य विकार, गुप्त चिंता एवं मानसिक तनाव बना रहेगा स्थान परिवर्तन की योजना बन सकती है।
उपाय – प्रतिदिन भगवान सूर्य को विधि पूर्वक अर्घ्य कार्य प्रदान करना शुभ होगा।
16 से 23 अक्टूबर – तारीख 17 से सूर्य-बुध का योग पंचम भाव में होने से शुभ एवं मिश्रित प्रभाव होगा।
मान प्रतिष्ठा में वृद्धि धर्म-कर्म में रुझान एवं निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। धन का खर्चा अधिक और स्वास्थ्य ढीला रहेगा
उपाय – प्रतिदिन कार्तिक मास माहात्म्य का पाठ करके तुलसी का पूजन करना शुभ होगा
24 से 31 अक्टूबर – इस सप्ताह में नवीन चिंतन पैदा होंगे आशाओं में सफलता और कुछ रुके हुए कार्य में सिद्धि होगी। परिवार में शुभ मंगल कार्य भी संपन्न होंगे।
राजनीतिक एवं धार्मिक विचारों का समावेश होगा परंतु सप्ताह के अंत में भूमि वाहन आदि का क्रय-विक्रय करने की भी योजना बनेगी संतान के कैरियर संबंधी चिंता एवं शत्रु की सरगर्म रहेंगे
उपाय – प्रतिदिन कार्तिक मास माहात्म्य का पाठ करके भगवान सूर्य को विधिपूर्वक अर्घ्य प्रदान करना चाहिए
मिथुन राशि – नवंबर 2021 महीने का साप्ताहिक भविष्यफल
1 से 7 नवंबर – पंचम भाव में सूर्य-बुध का योग होने से ज्ञान विज्ञान की अभिवृद्धि होगी विशेष परिश्रम एवं प्रयासों से कठिन समस्या के हल होने के योग बनेंगे।
विलासादि कार्यों पर धन का खर्च अधिक होगा परंतु अष्टम भाव में शनि के प्रभाव से व्यर्थ भागदौड़, मानसिक तनाव, धन का अपव्यय एवं पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद के योग है सावधानी बरतें।
उपाय – प्रतिदिन श्री विष्णु अष्टोत्तर शतनाम का पाठ करके गायों को हरा चारा खिलाना चाहिए
8 से 15 नवंबर – इस सप्ताह से संतान संबंधी चिंता एवं व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी व्यवसाय के क्षेत्र में अनेक उतार-चढ़ाव एवं परेशानियों के रहते निर्वाह योग्य आय होगी।
परंतु विदेश संबंधी सरकारी कार्यों में प्रगति दूरस्थ यात्राएं एवं धन का खर्च अधिक होगा। मन अशांत एवं उचाट रहेगा।
सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य ढीला, सिर दर्द एवं आंखों में कष्ट की संभावना बनी रहेगी।
उपाय – प्रतिदिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में सांय: काल देसी घी का दीपक जलाना और श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करना शुभ होगा
16 से 23 नवंबर – सप्ताह के आरंभ से सूर्य छठे भाव में एवं शनि की ढैया के कारण आकस्मिक खर्च में वृद्धि एवं गृहस्थ जीवन में विभिन्न परेशानियों का सामना रहेगा।
स्वास्थ्य परेशानी एवं व्यर्थ भागदौड़ रहेगी पिता-पुत्र में भी मतभेद रहेंगे सप्ताह के अंत में क्रोध की अधिकता से परेशानी परंतु कार्य व्यवसाय में परिवर्तन व विस्तार की योजना बनेगी।
उपाय – श्री लक्ष्मी सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करके करना शुभ होगा
24 से 30 नवंबर – शनि की ढैया के प्रभाव से मानसिक तनाव मनमुटाव एवं अपने ही लोगों से मतभेद और व्यर्थ खर्च होगा।
संतान संबंधी चिंता, दूरस्थ यात्राएं एवं सरकारी क्षेत्रों में विघ्नों का सामना रहेगा। परंतु विदेश संबंधी कार्यों में कुछ प्रगति धन लाभ एवं शुभ कार्यों पर खर्च भी होगा भूमि जायदाद संबंधी कुछ ना कुछ परेशानी रहेगी।
उपाय – प्रतिदिन श्री दुर्गा कवच का पाठ करना शुभ होगा
मिथुन राशि – नवंबर 2021 महीने का साप्ताहिक भविष्यफल
1 से 7 दिसंबर – छठे भाव में सूर्य-बुध का संचार एवं द्वादश राहु होने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनते कामों में विघ्न, मानसिक तनाव, परिवार में शंका और व्यर्थ के खर्च से तनाव रहेगा।
सरकारी क्षेत्रों में परेशानी दूरस्थ यात्राएं एवं आयात-निर्यात के कार्य की योजना बन सकती है सप्ताह के अंत में लेनदेन करते समय धोखा मिलने के योग हैं धर्म-कर्म में रुचि बढ़ सकती है
8 से 15 दिसंबर – शनि की ढैया के कारण व्यवसायिक क्षेत्रों में संघर्ष के बावजूद आय के साधन बनते रहेंगे विलास आदि कार्य पर धन का खर्च अधिक होगा।
परंतु स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, गुप्त चिंता एवं चोट आदि का भय बना रहेगा। शत्रु भी सरगर्म रहेंगे।
सप्ताह के अंत में संतान के किसी विशेष कार्य पर धन खर्च अधिक होगा। मांगलिक कार्यों में विघ्न उत्पन्न होंगे, पारिवारिक सहयोग से ही कामयाबी के योग बनेंगे
16 से 23 दिसंबर – पूर्वार्ध भाग में स्वास्थ्य में विकार एवं आय कम तथा खर्च अधिक रहेगा। बनते कामों में विघ्न उत्पन्न होंगे।
द्वादश राहु होने से दूरस्थ यात्राएं एवं विदेशी संबंधी से संपर्क लाभकारी रहेंगे। उत्तरार्ध भाग में संघर्ष करने पर भी पर्याप्त लाभ में कुछ कमी रहेगी अनावश्यक खर्च अधिक एवं परिवार में कलह रहेगा। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें
24 से 31 दिसंबर – व्यवसाय में लेनदेन करते समय धन हानि और धोखा मिलने के योग हैं। प्रत्येक कार्य में विघ्नों का सामना रहेगा।
परिवार में आर्थिक तंगी और तनाव का सामना रहेगा सप्ताह के अंत में मुश्किल हालात के बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे संतान के कार्यों में असमंजस की स्थिति बनेगी।
उपाय – प्रतिदिन ऋण मोचन श्री गणेश स्त्रोत का पाठ मोक्षदा एकादशी का व्रत करना शुभ होगा
और भी पढ़ें