Stuffed Mushrooms Recipe in Hindi | स्टफ्ड मशरूम रेसिपी

मशरुम से बहुत तरह के व्यंजन बनाये जाते है इन्ही व्यंजनों में से एक है भरवां मशरूम Stuffed Mushrooms Recipe in Hindi तो आईये जानते है भरवां मशरूम रेसिपी बनाने की विधि। यह सबसे स्वादिष्ट स्टार्टर रेसिपी में से एक है। 

सामग्री Stuffed Mushrooms Recipe in Hindi

मशरूम – 10-12 

मक्खन – 1 चम्मच 

लहसुन – 4-5 कलियाँ 

छोटे पत्तों की पालक – 1 गड्डी 

क्रीम – 2 चम्मच 

चीज़ – 4 क्यूब

नमक, हरी मिर्च(इच्छानुसार)

Matar Paneer Recipe in Hindi | मटर पनीर रेसिपी

विधि

मशरूम के डंठल निकालकर बारीक काट लें। पालक और लहसुन को भी काट कर रख लें।

एक बोल में मशरूम के अंदर और बाहर अच्छी तरह से मक्खन लगाकर रख दें।

एक पैन में मक्खन को गर्म कर लें। इसमें लहसुन, हरी मिर्च डालकर भूनें।

सुनहरा होने पर इसमें पालकर और हल्का सा नमक डालकर चलाएं जब तक कि पालक पक जाएं। पकने पर गैस बंद कर दें।

मिश्रण को मशरूम के अंदर भर दें और ऊपर से चीज़ कीस कर डाल दें।

अवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट कर लें और मशरूम को बेकिंग ट्रे में रखकर अवन में रखें।

10 से 15 मिनट कर पका लें। सॉस के साथ गरमा-गरम सर्व करें।

Cheez Balls Recipe in Hindi | चीज़ बॉल्स रेसिपी

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment