सेहत के लिए वरदान है पालक और अनार सलाद रेसिपी

Spinach Pomegranate Salad in Hindi  पालक और अनार का सलाद बहुत ही लाभदायक होता है

इसका सेवन करने से दिमाग तरो-ताज़ा हो जाता है तो आईये जानते है पालक और अनार का सलाद बनाने की रेसिपी।

सामग्री 

  • पालक- आधा किलो (छोटे पत्तों वाली)
  • लहसुन- 2 छोटे चम्मच(बारीक कटे)
  • अखरोट के टुकड़े- 5 चम्मच
  • अनार- एक
  • शेरी विनेगर-2 छोटे चम्मच
  • लाल प्याज़- एक (छोटे आकार का, बारीक कटा)
  • नमक-काली मिर्च- 2 छोटे चम्मच
  • फेटा चीज़- 2 छोटे चम्मच
  • तेल- एक छोटा चम्मच

Green Salad Recipe in Hindi | ग्रीन सलाद रेसिपी

विधि

  • पालक को धोकर सुखा लें।
  • एक पैन में तेल गर्म करें।
  • इसमें लहसुन, प्याज़ , शेरी विनेगर और पालक डालें।
  • इनसे हल्का सा पानी छूटने पर गैस बंद कर दें।
  • ठंडा होने पर सलाद में नमक और काली मिर्च डालें।
  • प्लेट में सलाद डालकर अखरोट और फेटा चीज़ के टुकड़े डालकर परोसें।

हमें यकीन है कि Spinach Pomegranate Salad in Hindi रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी और आप इसे घर पर अवश्य बनाएंगे। आपको अगर यह रेसिपी पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।

आप भी हमारे साथ कोई भी रेसिपी शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी [email protected] पर सम्पर्क करें।

Chana Dal poori Recipe in Hindi | चना दाल पूरी रेसिपी

आपको यह जानकारी कैसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment