सोंठ बहुत ही फायदेमंद Sonth ke Fayde in Hindi होती है ये कई प्रकार की बीमारियों में घरेलु उपचार के तौर पर इस्तेमाल की जाती है जैसे जुकाम, कफ की शिकायत, गैस आदि।
जुकाम से राहत के लिए सौंठ और गुड़ पानी में डालकर उबालें। जब चौथाई रह जाए तब गर्म छानकर पीने से राहत मिलती है।
हृदय
हृदय दुर्बल हो, धड़कन कम हो तो सौंठ का गर्म काढ़ा, नमक डालकर एक प्याला नियमित पीने से आराम मिलता है।
यूरिन
यूरिन के समय दर्द हो तो सौंठ पीसकर छानकर दूध में मिश्री मिलाकर सेवन करें। रोग में आराम मिलेगा।
पसली में दर्द
पसली में दर्द हो तो 25 ग्राम सौंठ पाउडर आधा लीटर पानी में उबालकर छानकर दिन में कई बार पीना चाहिए। इससे दर्द कम हो जाता है।
गठिया
गठिया होने पर 10 ग्राम सौंठ 100 मिली पानी में उबालकर ठंडा होने पर शक्कर या शहद मिलाकर पीना चाहिए।
राहत के लिए यह प्रयोग 8 सप्ताह तक करना चाहिए।
कफ से राहत
पिसी हुई सौंठ एक कप पानी में उबालकर, आधा रहने पर मिश्री मिलाकर पीना चाहिए। कफ से राहत मिलती है।
गैस से राहत
सौंठ, हींग और काला नमक तीनों का चूर्ण मिलाकर सेवन करना चाहिए। इससे गैस से राहत मिल जाती है।
पेट फूलना
पेट फूलने पर सौंठ के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर नियमित 10 दिन तक सेवन करें। आराम मिलेगा।
गला साफ़ करने के लिए
गला साफ़ करने के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच सौंठ पाउडर घोलें।
फिर इससे गरारे करें। गला साफ हो जाएगा।
अन्य दर्द के लिए
सिर, गर्दन और मांसपेशियों के दर्द की शिकायत हो, तो सौंठ को पीसकर उसमें थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा लेप बना लें।
हल्का सा गर्म कर दर्द वाले स्थान पर लेप लगाने से शुरू में थोड़ी देर जलन होगी लेकिन बाद में दर्द ठीक हो जाएगा।
हमें यकीन है यह Sonth ke Fayde in Hindi पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।
आप भी हमारे साथ कोई भी सुझाव शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी [email protected] पर सम्पर्क करें।
ये भी पढ़ें