नरेंद्र मोदी अपने लाजवाब कार्यों और उन्हें करने के अपने अनूठे अंदाज़ के लिए काफी चर्चित रहते हैं। खास तौर पर युवा पीढ़ी मोदी जो के कार्यप्रणाली से बेहद प्रभावित रहती है।
अपने हर कार्य को सम्पन्न करने से पहले मोदी जी युवा पीढ़ी से जुड़ने का प्रयास अवश्य करते हैं। एक बार फिर Howdy Modi नाम के इस कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री जी ने सबका दिल जीत लिया है।
यह विशाल भारतीय – अमरीकी समुदाय कार्यक्रम अपने आप में भारत के लिए एक बेहद गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में 50,000 से भी अधिक भारतीय – अमरीकी शामिल होंगे। अमेरिका के टेक्सास में होने वाले इस मेगा इवेंट पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन टेक्सस इंडिया फोरम द्वारा किया जा रहा है।
आइए बताते हैं आपको क्या है HOWDY MODI शीर्षक का अर्थ?
दक्षिण – पश्चिम अमेरिका में ज़्यादातर लोग एक दूसरे से संक्षिप्त शब्दों में वार्तालाप करते हैं। देश के इस कोने में इस तरह की भाषा को बेहद कूल माना जाता है। Howdy का वास्तविक अर्थ है, हाउ डू यू डू ? जिसका हिंदी भाषा में अर्थ है “आप कैसे हैं?”
ये भी पढ़ें : क्या है स्टॉर्म एरिया 51 नारुटो रन इवेंट?
प्रोग्राम की गतिविधियां
यह अद्भुत कार्यक्रम रविवार 22 सितंबर को शाम 8:30 बजे आइएसटी (यानी कि भारतीय मानक समय के अनुसार) को आरंभ होगा। 3 घंटे तक चलने वाला यह कार्यक्रम रात्रि के 11:30 बजे आइएसटी को समाप्त हो जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन एनआरजी स्टेडियम, हाउस्टन में किया गया है।
इस इवेंट में हिस्से लेने के लिए विश्व भर से ढेर सारे लोग बेहद उत्साहित हैं। इवेंट में रजिस्ट्रेशन करवाने के दो तरीके हैं एक जनरल और दूसरा स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन। कुल मिला कर करीब 50,000 लोग इस प्रोग्राम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
टी आई एफ ने इवेंट की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात 90 मिनट के कल्चरल प्रोग्राम से होगी। “वोवन: द इंडो – अमेरिकन स्टोरी” एक खूबसूरत पेशकश है जो उनके अमेरिका के प्रति योगदानों की दर्शाता है।
90 मिनट के इस इवेंट में टेक्सास और अमेरिका के अन्य शहरों से आए 400 लोग परफॉर्म करेंगे। कुल 27 ग्रुप इस इवेंट का हिस्सा बन इसकी शोभा बढ़ाएंगे।
इस इवेंट की भव्यता को देखते हुए दो नए गाने भी लिखे गए है जो इंडो – अमेरिकन रिश्ते को प्रस्तुत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भी इस इवेंट पर भाषण दिया जाएगा।
ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब दो भव्य लोकतंत्र मिल कर एक स्टेज से लोगों को संबोधित करेंगे । मोदी को और ट्रंप मिल कर एक नए विष्य पर काम करने के प्रयास कर रहे हैं।
यह विषय है “शेयर ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर”। इस शीर्षक का अर्थ है कि मिल कर सपनों की और बढ़ने से ही विश्व का भविष्य सुखद बनाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में दोनों वरिष्ठ नेता मिल कर अमेरिका में बसे भारतीयों की बेहतरी के लिए वार्तालाप करेंगे। साथ ही इस संगठन से अमेरिका और भारत का रिश्ता और भी मज़बूत होने की कामना की जा रही है।
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ ग्रेटर हाउस्टन के सचिव और कार्यकारी निदेशक जगदीप अहलूवालिया ने भी प्रेस से बात करते हुए कहा कि इस इवेंट में 90 संगठनों ने भाग लिया है।
भारतीय – अमेरिकी संगठन
मोदी जी और ट्रंप की यह इस साल की तीसरी मीटिंग है, पहली जून में हुई जापान के जी-20 सम्मेलन में और दूसरी जुलाई में हुए फ्रांस के जी-7 सम्मेलन में। यह सभी मुलाक़ातें अमेरिका और भारत के मज़बूत रिश्ते को दर्शाती हैं।
अमेरिका में मोदी जी का यह तीसरा कार्यक्रम है। इससे पहले 2014 और 2016 में भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जहां 20,000 से अधिक अमेरिकी – भारतीय पहुंचे थे।
टेकक्सस इंडिया फोरम के अनुसार भी पोप के बाद नरेंद्र मोदी ही पहले विदेशी मंत्री होंगे जिनके स्वागत के लिए इतने विशाल प्रोग्राम का प्रबंध किया जाएगा। हिन्दुस्तानियों की यह लिए यह एक अधिक गर्वित महसूस करने वाला पल है।
अमेरिका के भारतीय एंबेसडर (दूत) हर्ष वर्धन श्रृंगला का भी यही मानना है कि भारतीय – अमेरिकी ही इन दोनों भव्य लोकतंत्रों को जोड़ने का साधन बन सकते हैं।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को यू.इस में लैंड करेंगे। मोदी जी 21 से 27 सितंबर के बीच में होने वाले यू एन जेनरल असेम्बली का भी हिस्सा बनेंगे।