रणवीर सिंह को इस दशक का महानायक माना जाता है कई फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के बाद उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। विभिन्न प्रकार के किरदारों को ग्रीन तरीके से निभाने की क्षमता में उन्हें कई प्रसिद्ध फिल्मों में काम करने का मौका दिया है बाजीराव मस्तानी पद्मावत जैसी बेहतरीन फिल्मों के बाद अब वह 83′, के विश्वकप विजयी टीम में कपिल देव का किरदार निभाने जा रहे हैं। अपने इस किरदार पर इस कलाकार ने बहुत मेहनत की है।
Table of Contents
रणवीर अपने फ़ैशन स्टाइल की वजह से हर दिन चर्चा में रहते हैं।
हालही में हुए फैशन इवेंट में रणवीर काले रंग के जैकेट और टोपी में बेहद हॉट लग रहे थे। इवेंट की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर कीं। काले रंग की चश्मों ने उन्हें और भी आकर्षित बना दिया।
परंतु उनकी इस लुक की सबसे आकर्षित बात थी उनकी जैकेट के नीचे नज़र आती उनकी सुपर हॉट खाली छाती। रणवीर इस लोक में ही बेहद ही आरामदायक भी महसूस करते हुए नज़र आ रहे थे।
जहां एक तरफ़ फैन्स रणवीर की इस लुक के दीवाने हो रहे हैं, ढेर सारे कॉमेंट्स उनकी तस्वीर पर हर मिनट आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रणवीर के दिल की धड़कन दीपिका का इस तस्वीर पर कुछ निराली ही प्रतिक्रिया थी।
रणवीर की हॉट छाती को देखते हुए दीपिका ने कमेन्ट किया,
“shouldn’t you have asked me before emptying my bottle of bronzer on your chest!?!”
रणवीर के सह कलाकार अर्जुन कपूर भी खुद को तस्वीर प्र कॉमेंट करने से रोक नहीं पाए। रणवीर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,
Ram Ji Ke Baal Dekho!!! Chaati ka kamaal dekho.”
अर्जुन और दीपिका के इन कॉमेंट्स ने फैन्स का ध्यान रणवीर की इस तस्वीर की तरफ और आकर्षित कर दिया है। कलाकारों के इस आपसी हसी मज़ाक से उनके फैन्स बेहद खुश हैं।