Bloating Home Remedies Hindi गैस और पेट फूलने की समस्या लगभग हर दूसरे व्यक्ति को होती है अगर आप कुछ चीज़ों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से मिलेगी गैस की समस्या से राहत।
हर्बल टी
अदरक,पिपरमेंट, चमेली से बनी चाय से पाचनशक्ति अच्छी होती है तथा पेट फूलने की समस्या से राहत मिलती है।
ये भी पढ़ें :- आहार में शामिल करें पुदीना
सूजन बढ़ाने वाली चीजों से बचिए
जिन चीजों को खाने से सूजन बढ़ सकती है, उनका सेवन करने से बचना चाहिए।
ग्लूटन, शक्कर, कच्ची सब्जियां और रिफाइंड इस समस्या को बढ़ाते हैं। इससे बचना चाहिए।
उबली या भाप में पकी सब्जियां
कच्ची सब्जियों की जगह भाप में पकाकर खाइए
कुछ लोगों को कच्ची सब्ज़ियां खाने का शौक होता है लेकिन उन्हें पचाने में दिक्कत होती है।
कच्चा खाने से बेहतर है कि उन्हें कुछ देर भाप में पकाकर खाया जाए।
अदरक की चाय
रात के खाने के बाद अदरक की चाय
खाना खाने के बाद रात को अदरक की बिना दूध वाली चाय पीना चाहिए।
यह पेट के लिए बहुत फायदेमंद है।
अदरक में एंटी-इन्फ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो सूजन को भी कम करते हैं।
ये भी पढ़ें :- अदरक के फायदे
नमक (Bloating Home Remedies Hindi)
नमक खाना कम कीजिए
खाने में नमक की मात्रा कम करने से भी पेट फूलने या सूजन की समस्या में राहत मिलती है।
ये भी पढ़ें :- समुद्री नमक की बजाय काला या सेंधा नमक लें
च्वइंगम
च्वइंगम चबाने से बचिए
च्वइंगम चबाने से शरीर में मुंह के रास्ते पर अधिक हवा जाने से पेट फूलने की शिकायत कुछ लोगों को हो सकती है।
इसलिए मुखशुद्धि के लिए सौंफ या लौंग ले लें। गुलाबकतरी भी अच्छा विकल्प है।
नोट
हमें यकीन है जिन लोगों को पेट फूलने Bloating Home Remedies Hindi से सम्बंधित समस्या है। उनके लिए यह नुस्खे कारगर साबित होंगे। आपको अगर यह पोस्ट पसंद आयी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
और साथ में कमेंट भी करें अगर आपके पास कोई भी सुझाव हो तो उस सुझाव को कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। आपका सुझाव हमें अच्छा लगा तो उसे हम अपने ब्लॉग पर अवश्य शामिल करेंगे।
आप भी हमारे साथ कोई भी सुझाव शेयर करना चाहते है तो इस ईमेल आई डी [email protected] पर सम्पर्क करें।
ये भी पढ़ें
- 14 Weight Loss Diet Tips Hindi-वजन घटाने के उपाय
- सन टैन कैसे हटायें घरेलू उपाय-Sun Tan Kaise Hataye
- Constipation Home Remedies in Hindi | कब्ज़ दूर करने के घरेलू उपाय
- Food Poisoning Symptoms and Treatment | जब खाना बने ज़हरीला ख़तरा