मेक्का में हुई बस क्रैश, करीब 35 लोगों की हुई मृत्यु
सऊदी के पवित्र शहर मेदिना में वीरवार को एक दुखद घटना ने जन्म लिया। एक बस की सामने से आ रहे भारी वाहन से टक्कर हो गई जिस वजह से एक दुखद हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 35 विदेशियों को मरने और 4 लोगों के घायल होने ही खबर आ रही है।
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक मदीना पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एक प्राइवेट बस की लोडर वाहन से टक्कर होने की वजह से यह भारी दुर्घटना घटी। बस के बुरी तरह जलते हुए की भी एक तस्वीर सामने सा रही है। मरने वालों की संख्या में अधिकतर लोग अरब और एशिया के तीर्थयात्री थे। घायल मरीजों को अल- हमना हस्पताल में ले जाया गया है। सरकार मामले की पूरी छानबीन करने में जुटी हुई है।